मारुति सुजुकी अपने आधुनिक फीचर्स व दमदार परफॉर्मेंस को लेकर जानी जाती है इसी दबदबा बरकरार रखने के लिए मारुति में एक बार फिर से भौकाल टाइट कर दिया गया है हाल ही में Maruti Suzuki Baleno को अपडेट कर इसमें कई सारे नए फीचर्स को जोड़े गए हैं वहीं इसके माइलेज में भी काफी इजाफा देखने को मिला है तो आईए जानते हैं गाड़ी से जुड़ी खासियत है के बारे में
Maruti Suzuki Baleno का लक्ज़री लुक व डिज़ाइन
बात करें डिजाइन को लेकर तो कंपनी ने सामने की ओर से ज्यादा बदलाव न करते हुए इसमें अब एलईडी रेड लाइट को जोड़ा है जो देखने में काफी बेहतरीन लगता है, वही बोने के पास क्रोम कलर से फिनिश दिया गया है और हनी कॉम को ग्रिल को ऐड किया गया है जिसमें सुजुकी का लोगो भी दिख रहा है पीछे की ओर से जयदा बदलाव न करते हुए Led टेल लाइट को लगाया गया है.
Maruti Suzuki Baleno के ब्रांडेड फीचर्स
बात करे फीचर्स की तो इसमें बहुत से नए आक्रामक और आकर्षक फीचर्स जोड़े गए है इसके अतिरिक्त इसमें आपको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, 6 एयरबैग के साथ एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और मल्टीप्लेयर कॉलिजन अलर्ट कई लक्ज़री फीचर्स दिए गए है.
नए रेट्रो अंदाज़ हुई New Mahindra Bolero लांच, हाथी जैसे पावर और चीते जैसे चाल है इसके
Maruti Suzuki Baleno का पावरफुल इंजन –
1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली इस Maruti Suzuki Baleno में आपको 1197 cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 6000 की rpm पर 88.50bhp का मैक्सिमम पावर और 4400 की rpm 113Nm का मैक्सिमम टार्क जेनेरेट करने में सक्षम है. वही इसमें आपको 2.0-लीटर डीजल इंजन का दिया गया है।
Bhaukaal टाइट करने इस दिवाली बाज़ार में लांच हो रही Rajdoot की सबसे लोकप्रिय बाइक Rajdoot 175
Maruti Suzuki Baleno की कीमत –
दोस्तों अब अगर बात करे Maruti Suzuki Baleno price की गाडी भारतीय बाजार में 6.66 लाख रूपये की एक्स-शोरूम कीमत से लेकर 9.8 लाख रूपये की एक्स-शोरूम कीमत तक जाती है. इसमें आपको 6 वेरिएंट का बिकल्प दिया गया है जहाँ बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत लग भग 7.1 रूपये है और टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत 10.4 लाख रूपये है. इस से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी Maruti Suzuki शोरूम से संपर्क करें।