दोस्तों राजदूत अपनी Rajddot 175 को फिर से हमारे इंडियन टु व्हीलर मार्केट पे 2025 मॉडल के साथ लॉन्च करने वाली है जिसमें आपको पहले के मुकाबले ढेरों सारे फीचर्स तो मिलेंगे ही साथ ही साथ बाइक में आप लोग को पावरफुल इंजन भी दिया जाएगा जिससे माइलेज भी आप लोग को लगभग 50 से लेकर 60 के बीच में देखने को मिलेगी तो आइये आज के इस लेख के माध्यम से इसी राजदूत 175 के बारे में डिटेल से जानकारी जानते है.
Rajdoot 175 का रेट्रो लुक
बात की जाये लुक्स की तो पहले के मुकाबले थोड़ी सी और स्टाइलिश लग रही है और इसमें बहुत से नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है सामने को ओर से आपको नई शेप का Led हेडलैंप देखने को मिलने है, बुलेट स्टाइल फ्यूल टैंक दिया गया है जिसपे 3D Rajdoot की लोगो को लगाया गया है और रियर Led राउंड शेप बैक लीग का प्रयोग किया गया है.
Rajdoot 175 का जहरीला Features
आधुनिक युग का Rajdoot 175 में आपको बहुत नए नए फीचर्स को देखने को मिलने वाले है, इसमें आपको Digital Meter Console, Digital Oddo Meter, Digital Trip Meter, Fuel Gauge, Voice Assist, Realtime Mileage Indicator, Over Speed आलेर्ट, side stand engine cut off sensor, dual channel ABS, USB charging point, इसके साथ साथ आपको और भी बहुत सारे इनफार्मेशन देखने मिलने वाले है।
बुलेट के नाक में डैम करेगी नयी Yamaha RX 100, इस मिलेगा बम्पर छूट
Rajdoot 175 का दमदार इंजन
अगर बात करें इसमें लगे इंजन की तो कंपनी द्वारा इसमें काफी पावरफुल 175cc का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक इंजन दिया गया है यह इंजन 16bhp का मैक्सिमम पावर और 14.5 NM का मैक्सिमम पावर गेनेराते करता है जिसकी मदद से यह गाड़ी काफी दमदार परफॉरमेंस देती है वही Rajdoot 175 की टॉप स्पीड लगभग 140 किलोमीटर प्रति घंटा बताया गया है.
Rajdoot 175 का धांसू माइलेज
राजदूत 175 के बेहतर माइलेज करने के लिए राजदूत द्वारा इसके इंजन को काफी तगड़े तरीके से डिजाइन किया गया है जो की पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ पेश की गई है इस बाइक में लगा 175 सीसी का दमदार इंजन काफी तगड़ा 50 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल कर देती है.
इस दिवाली करे भौकाल टाइट Yamaha RX100 के साथ, 90Kmpl की माइलेज के साथ मचाया तहलका
Rajdoot 175 जल्द होगी लांच
Rajdoot 175 के लॉन्च को लेकर बात की जाए तो बताया जा रहा है कि यह बाइक 2025 के जनवरी महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती है हालांकि इस पर अभी तक किसी भी प्रकार का कोई अधिकारी सूचना प्राप्त नहीं हुआ है परंतु कई बाइक विशेषगो की माने तो इसे जल्द ही भारतीय बाजार में कर दिया जाएगा.
Rajdoot 175 की कीमत
आधुनिक फीचर्स के साथ लांच होने वाला राजददोत 175 बाइक काफी कीमत में पेश किया जाने वाला है बता देती यह बाइक भारतीय बाजार में 1 लाख 60 हजार रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च हो सकती है जबकि Rajdoot 175 की ऑन रोड कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए होगी।