सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यामाहा इंडिया द्वारा भारतीय बाजार में एक बार फिरसे New Yamaha RX100 को लांच करने की बात की जा रही है. बताया जा रहा है की इस बाइक काफी बढ़िया फीचर्स देखने को मिलने वाले है जिसमे लगभग 90Kmpl की तगड़ी माइलेज भी होने वाली है जबकि यह बाइक 98CC सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक इंजन के साथ पेश किया जायेगा बता दे की Yamaha RX100 की भारतीय बाजार में अनुमानित कीमत 1.5 लाख रूपये के अस्स पास है.
Yamaha RX100 Engine
Yamaha RX100 में 98cc का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक इंजन का प्रयोग किया गया है, इसमें आपको काफी बढ़िया पावर देखने को मिलने वाली है यह बाइक 17BHP का मैक्सिमम पावर और 15NM का मैक्सिमम टार्क गेनेराते करेगी।
72kmpl की माइलेज के साथ लांच हुई नयी Hero Hf Deluxe, फीचर्स में चक्काचौन्द
Yamaha RX100 Top Speed & Mileage
बात करे टॉप स्पीड की तो टेस्टिंग के दौरान प्राप्त खबरे के मुताबिक Yamaha RX100 Top Speed लगभग 90 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाली है और इसमें लगा 4 स्टेप मैन्युअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स की मदद से यह बाइक अससनी से 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज निकलकर देती है.
Yamaha RX100 Features
डिजिटल मीटर के साथ पेश किया जाने वाला यह बाइक काफी बढ़िया फीचर्स के साथ बनाया गया है जिसमे आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलाइट, फ्यूल गेज, SMS अलर्ट जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए है.
इस नवरात्री अपने घर लाये Honda Activa 125 और तगड़ी छूट, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ पावरफुल इंजन !
Yamaha RX100 Price
1.5 लाख रूपये की कीमत में आने वाला यह स्मार्टफोन काफी बढ़िया व पावरफुल होने वाला है जिसमे आपको 98cc का आधुनिक इंजन दिया गया है. बता करे New Yamaha RX100 Price In India की तो इसकी कीमत लग भग 1.5 लाख रूपये के आस पास हो सकती है.
Yamaha RX100 Launch In India
यामाहा के तरफ से New RX100 की लॉन्चिंग को लेकर अभी तक आधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है लेकिंग कैसे बाइक विशेषज्ञो से प्राप्त जानकारी के हिसाबे से यह बाइक भारतीय बाजार में February 2025 तक लांच हो सकती है.